सेठ बद्री प्रसाद डी. ए. वी. स्कूल के प्रांगण में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रांगण में सभी माताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों की माताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया क्योंकि माँ बच्चे कि प्रथम गुरु है, माँ में जो गुण होते हैं प्राकृतिक रूप से बच्चे में आ जाते हैं । अतः आधुनिक समय में माँ स्मार्ट होना बहुत आवश्यक है ताकि बच्चा समय से कदम से कदम मिला कर चल सके । कुकिंग प्रतियोगिता में पारस और उसकी मां श्री मती स्वीटी प्रथम स्थान पर रही व हार्दिक और उसकी मां श्री मती रमनदीप द्वितीय स्थान पर तथा झील और उसकी मां श्री मती रेनू तृतीय स्थान पर रहे । नृत्य एवं मॉडलिंग में सृष्टि और उसकी माँ श्री मती ममता ने प्रथम, तारुशी और उसकी माँ श्री मती मेघा ने द्वितीय तथा नक्श और उसकी माँ श्री मती पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | श्री मती सुनीता मदान ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस अवसर पर किंडरगार्टन, प्राइमरी ब्लॉक व वरिष्ठ विभाग में पूरे सप्ताह में ग्रीटिंग बनाओ, कोलाज बनाओ, आभूषण बनाओ, कविता लेखन, गायन इत्यादि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की । अंत में प्रिंसिपल श्री मती सुनीता मदान ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को मदर्स डे की बधाई दी ।
डी. ए. वी. में मनाया गया मातृ दिवस
Leave a comment