फतेहाबाद । पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार साइबर जागरूकता के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी IPS ने बताया कि साइबर क्राइम का एक नया तरीका जिसमे एक फेक व्हाट्सएप नंबर जारी कर उस पर व्यक्ति की आईडी बनाकर डीपी लगाकर व्यक्ति के संबंधियों को मैसेज करते है और पैसों की मांग करते है। इस प्रकार इस नए और व्हाट्सएप वाले तरीके से लोग जल्दी ही भरोसा कर लेते है और शिकार हो जाते है। यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो पैसा ट्रांसफर करने से पहले वास्तविक व्यक्ति को संपर्क कर ले। फ्राड व्यक्ति को जल्द ही ब्लॉक कर दें और इसकी सूचना साइबर क्राइम पुलिस को दें अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फेसबुक पर टू-स्टेप वेरीफिकेशन का ऑप्शन ऑन रखें। इससे यदि कोई आईडी हैक करता है तो मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी नहीं पता चलने की वजह से आईडी हैक नहीं हो सकेगी। फेसबुक संबंधी मोबाइल पर आने वाले अंजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नहीं बताएं।। सावधान रहें सतर्क रहें साइबर मीडिया के जितने फायदे है उतने ही इसके दुरुपयोग होने के खतरे है। इसका उपयोग सुरक्षित ढंग से करें।