फतेहाबाद: सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में एसबीपी डी ए वी स्कूल फतेहाबाद के छात्र आर्यन मदान ने 10 + 2 नॉन मेडिकल विज्ञान संकाय में 479/ 500 अंक प्राप्त करके जिला फतेहाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्यन, भूना निवासी समाजसेवी श्री धर्मवीर मदान का पोता है ,उसके पिता राकेश मदान एक सरकारी अध्यापक हैं । आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा- दादी के आशीर्वाद, माता-पिता के स्नेह तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। आर्यन ने बताया कि उसने पूरा वर्ष पूरी लगन से मेहनत की। विशेष बात यह है कि आर्यन ने ट्यूशन की बजाय सेल्फ स्टडी पर जोर दिया और सभी विषयों की तैयारी अपने स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन में की तथा केमिस्ट्री विषय में तो शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके नया इतिहास रचा। जूनियर विद्यार्थियों को संदेश देते हुए आर्यन ने कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए संपूर्ण प्रयास करें तथा मोबाइल से दूर रहकर पूरी लगन से मेहनत करें क्योंकि गूगल रास्ता भटका सकता है लेकिन शिक्षक नहीं अत: क्लास बंक ना करें। योगासन व खेलों को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं इससे मन को एकाग्रचित करने में मदद मिलती है। दोस्त चाहे कम बनायें लेकिन अ’छे और स’चे बनाएं जो आपका हौसला बढ़ाएं। माता-पिता एवं शिक्षक आपके स’चे मार्गदर्शक हैं वे सदा आपका भला ही चाहते हैं अत: उनका कहना मानें और उनका आदर सम्मान करें।अपने भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए आर्यन ने बताया कि उसका लक्ष्य उ’च कोटि के अ’छे शिक्षण संस्थान से पढ़ाई कर देश की सेवा करना है। आर्यन ने कल एनडीए की परीक्षा भी उत्तीर्ण है।