फतेहाबाद। सिरसा लोकसभा से इण्डिया गठबंधन की समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने आज फतेहाबाद हलके के करीब 20 गांवों को तुफानी दौरा किया। स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ कुमारी शैलजा ने अपने दौरे की शुरुआत गांव सरवरपुर से की। इसके बाद गांव बोदीवाली, मेहूवाला, बनमंदोरी, पीलीमंदोरी, ठुईयां, ढ़ाबी खुर्द, जांडवाला बागड़, दैयड़, रामसरा, गदली, ढ़ाबी कलां, खाबड़ा कलां, शेखुपुर हड़ौली, सुलीखेड़ा, भट्टू मंडी गांव, बनगांव, बीगड़ गांवों में कुमारी शैलजा को जबरदस्त स्वागत हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद भी कुमारी शैलजा के लिए गांववासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गांवों में कुमारी शैलजा का हजारों की संख्या में लोगों ने फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ कुमारी शैलजा का भव्य अभिनंदन किया। लगभग सभी गांवों में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने इनेलो व भाजपा को छोडकऱ कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा इस अवसर पर उनके साथ प्रो. सम्पत्त सिंह, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, डा. सिवाच, अरविन्द्र शर्मा, विनीत पूनिया, आप पार्टी से लक्ष्य गर्ग, का. रामकुमार बहबलपुरिया, विष्णुदत्त शर्मा, सरपंच चन्द्र मोहन पोटलिया, सुरेन्द्र लेगा, सुशील इंदौरा, सुभाष बिश्नोई, अभिमन्यु दौलतपुरिया, नवनीता गोदारा, जुगलाल टुटेजा पूर्व प्रधान, घनश्याम आनन्द, गोपाल चौधरी, मुखयार सदर, पवन चुघ, राणा जोहल, रणधीर बोदीवाला, अनिल हुड्डा, अजीत गोदारा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी कड़ी में पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल की पुत्री कृष्णा देवी
पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह बैनीवाल, कृष्ण बैनीवाल, दलीप बैनीवाल, कृष्ण कस्वां नम्बरदार, राजू बैनीवाल, हरि सिंह सोढ़, मंगतुराम बैनीवाल, पूर्व सरपंच रोहताश बसेर, घासीराम बैनीवाल, प्रसादी लाल ज्याणी, इन्द्रपाल ज्याणी, बलवन्त ज्याणी, बसाऊराम ज्याणी, सतबीर बाजीगर, देवीलाल गोदारा, रोहताश कस्वा, मंगतुराम ज्याणी, रतनलाल बैनीवाल, मान सिंह मास्टर, शेर सिंह बैनीवाल तथा गांव बोदीवाली में सेठी लुखा, अनिल हुडा, सरवन हुड्डा, अशोक, रामेश्वर भाकर, छोटू लुखा, कृष्ण लुखा, सुशील सुथार, खयाली सिंवर, केलू सिंवार, साधु सिंवर, कुलदीप, रामनिवास डूडी, राजेश सहारण, तलसिंग सहारण, कपिल भुवाल, सुनील बागडी, दलवीर, मुकेश साई अजय आर्य ने अपने परिवारों सहित कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाईन की तथा कुमारी शैलजा को विश्वास दिलाया कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का काम करेंगे। गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है। इसके उल्ट कांग्रेस ने हमेशा 36 बिरादरी को जोडने का काम किया है। हम भाईचारे को बढ़ावा देते है। इसलिए अब फिर भाईचारे को कायम करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में हर वर्ग दुखी हुआ है। कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य करवाए नहीं इस लिए अब चुनावों के दौरान विकास की बात न करके लोगों को बेतुकी बातों से भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अब लोग सब समझ चुके है इसलिए बीजेपी के जुमले नहीं चलने वाले। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने 10 हजार किलोमीटर की यात्रा के जरिए देश के हर कोने में रहने वाले व्यक्ति के दुख-दर्द को जाना, उसकी पीड़ा को समझा। उसी हिसाब से कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया, जिसमें 5 न्याय व 25 गारंटी जनता को देने का ऐलान किया गया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में इस जुमले के होर्डिंग्स लगवा दिए हैं कि वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। जबकि, हकीकत तो यह है कि यह राशन साल 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदान किया जाता है, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह ने पारित किया था और उस वक्त नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था। जनता ने चुनाव में इन्हें सबक सिखाने के लिए वोट के जरिए चोट करनी है। संविधान को बचाने के लिए, आने वाली पीढिय़ों के भविष्य की रक्षा के लिए, महंगाई से निजात पाने के लिए लोग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन से उम्मीद लगाए हुए हैं, इसलिए वे साथ भी खड़े हैं।
फतेहाबाद हलके के विभिन्न गांवों मे कुमारी शैलजा का हुआ भव्य अभिनंदन
सैंकड़ों लोगों ने कुमारी शैलजा के नेतृत्व में थामा कांग्रेस का हाथ
Highlights
- संविधान और आने वाली पीढिय़ों का भविष्य बचाने के लिए इण्डिया गठबंधन की सरकार चुने: शैलजा
Leave a comment