रतिया,चावला सिरसा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली रतिया विधानसभा में 25 मई को 227324 मतदाता रतिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 224 बूथों पर मतदान करेंगे जिसमें 118958 पुरुष व 108358 महिला मतदाता और आठ थर्ड जेंडर मतदाता मतदान में भाग लेंगे जिसके तहत शहर रतिया के 25 बूथों में 30146 शहरी मतदाता मतदान में भाग लेंगे वही आज शाम को चुनाव प्रचार का जोर-शोर धमने के बाद लोकसभा उम्मीदवार व उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपनी बात रखेंगे पिछले एक माह से चल रहे चुनाव प्रचार के बाद अब 25 मई को कार्यकर्ताओं की असली परीक्षा होगी क्योंकि जिस पार्टी का कार्यकर्ता अपने अधिक से अधिक समर्थक वोटरों को पोलिंग बूथ तक ले जाने में सफल रहेगा वही उम्मीदवार अपनी मंजिल में पहुंचने में कामयाब होगा हालांकि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चल रही चर्चाओं की माने तो रतिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार शहर में बीजेपी की और गांव में कांग्रेस की चर्चाएं ही सुनने को मिल रही है