फतेहाबाद। लघु सचिवालय द्वितीय खंड के समीप स्थित जिला एडीआर सेंटर में विंडो सेल की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं विडो सेल की अध्यक्ष गायत्री ने की। बैठक में विडो सेल से संबंधित फतेहाबाद जिले के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। सीजेएम एवं अध्यक्ष गायत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेश दिए कि सभी विधवा महिलाओं को नाम के अनुसार सूची तैयार की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि जिले में कितनी विधवा महिलाएं बतौर आशा वर्कर जिले में कार्यरत हैं। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि जिला में कितने विधवा महिलाओं ने सुरक्षा व संरक्षण के लिए आवेदन किया है और संबंधित आंकड़े बारे रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले में विधवाओं व उनके बच्चों को सरकारी योजनाओं के आधार पर जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है उनका भी पूरा ब्योरा उपलब्ध करवाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विधवा महिला का डाटा छूट न जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विधवाओं को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का डाटा एकत्रित करने व जिले में विधवा महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर लगाने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल रखे, ताकि जरूरतमंद विधवा महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सके। विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार जिले में 27468 विधवा महिलाएं हैं। जिले में 159 आंगनबाड़ी वर्कर हैं जोकि विधवा है व 356 आंगनबाड़ी हेल्पर के तौर पर कार्यरत हैं। विडो सेल की बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जयपाल सिंह, तहसीलदार रतिया विजय कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. संगीता मेहता, बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत सिंह बाजिया, परमजीत कौर आदि उपस्थित रहे।