फतेहाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर हिसार रोड स्थित नए बस स्टैण्ड पर रोडवेज विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर विभाग से महेन्द्र कुमार बंसल ने भाग लिया। इसके अलावा एओ रविन्द्र सहारण, टीएम सुरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, एसपीओ सुभाष, एसएस विनोद कुमार, रोडवेज यूनियन प्रधान शिव कुमार श्योराण, राजाराम हुड्डा, अनिल सहगल, रोहित कुमार, संजय, साहिल, बाबूलाल, बलबीर सिंह ट्रेनर, रोहताश एसआई स्टैण्ड इंचार्ज, राजपाल गढ़वाल चालक सहित अनेक रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान नए बस स्टैण्ड प्रांगण में विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे लगाए गए वहीं कर्मचारियों ने इन पौधों की देखभाल करने और भविष्य में ओर भी पौधे लगाने का संकल्प लिया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि महेन्द्र कुमार बंसल ने कहा कि मनुष्य द्वारा पर्यावरण की जा रही छेड़छाड़ और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का ही नतीजा है कि आज तेजी से मौसम में बदलाव हो रहा है। इस बार लोग जिस भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, इसके लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और मौसम को संतुलित रखने के लिए हमें आज से ही अधिक से अधिक न केवल पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनकी समय-समय पर देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में बने नए बस स्टैण्ड पर हरियाली की काफी जरूरत है। ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों को आगे आकर इस मुहिम में अपना सहयोग करना चाहिए।