फतेहाबाद। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि खेल विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं पुरुष व महिला दोनों वर्गों में होगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तर पर खिलाडिय़ों का ट्रायल 8 से 10 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट भी उपलब्घ करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि 8 जून को बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों के ट्रायल एमएम कालेज, भारतोलन, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, क्रिकेट, रोविंग के खिलाडिय़ों का ट्रायल भोडियाखेड़ा खेल स्टेडियम, हॉकी के खेल स्टेडियम बड़ोपल में होंगे। 9 जून को हैंडबॉल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहला, फुटबॉल के राजकीय महाविद्यालय भूना, वालीबॉल श्रीबालाजी पब्लिक स्कूल भट्टू मंडी, कुश्ती व जूडो के ट्रायल भोडियाखेड़ा खेल स्टेडियम, कबड्डी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला दहमन, बॉक्सिंग के ट्रायल आईजी कालेज टोहाना, जिम्नास्टिक के लघु सचिवालय के समीप स्थित डीपीआरसी हॉल में होंगे। 10 जून को साईक्लिंग, फैंसिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, क्नोईंग, क्याकिंग के भोडियाखेड़ा खेल स्टेडियम, ताईक्वांडो के खिलाडिय़ों के रतिया रोड ट्रायल किग्स मार्शल आट्र्स अकेडमी, आर्चरी के मलिक आर्चरी अकेडमी, गर्वमेंट स्कूल, गांव ढाणी बींजा लांबा में आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के इच्छुक खिलाड़ी अपनी खेल किट साथ लेकर आएंगे। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व रिहायशी प्रमाण पत्र लेकर आयेगें। जिस खिलाड़ी के पास आधार कार्ड व रिहायशी प्रमाण पत्र नहीं होगा उस खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा। दूसरे जिला का खिलाड़ी जो जिला फतेहाबाद में शिक्षा ग्रहण कर रहा है, वह स्कूल के प्रमाण पत्र के आधार पर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। खिलाड़ी एक ही खेल में भाग ले सकता है
जिला में खेल महाकुंभ के लिए निर्धारित स्थानों पर सुबह 8 बजे शुरू होंगे ट्रायल
Leave a comment