फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों में सरपंचों के विरोध का सामना कर चुके बीजेपी सरकार ने अब सरपंचों को मनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के तहत विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त ने एक पत्र सभी प्रदेश के सभी जिला परिषदों के सीईओ को जारी किया है। पत्र में सरपंचों को अधिकार में इजाफा किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक सरकार ने निर्णय लिया है कि अब पंचायत समिति, जिला परिषद एवं कार्यकारी अभियंता द्वारा गांवों में विकास कार्र्याे को लेकर जारी किए जाने वाले टेंडर को अंतिम रूप देते समय संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं टेंडर को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की सूचना कार्यकारी अभियंता/उपमंडल अधिकारी (पंचायती राज) द्वारा दी जाएगी और कोरम पूरा होने पर कार्य आवंटन के बारे निर्णय लिया जाएगा।