टोहाना। एसडीएम प्रतीक हुड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम ने समाधान शिविर में आए हुए नागरिकों की मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि किसान विश्राम गृह में प्रत्येक कार्यदिवस प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय से संबंधित, पुलिस विभाग से संबंधित, प्रोपर्टी आईडी से सम्बन्धित, पैंशन से सम्बन्धित, फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 20 समस्याएं प्राप्त हुई है जिनमे से 17 फैमिली आईडी से संबंधित, 2 प्रोपर्टी आईडी से सम्बन्धित, एक पुलिस विभाग से संबंधित समस्या प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं का लाभ देना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर डीएसपी शमशेर सिंह व नायब तहसीलदार रोहित कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।