फतेहाबाद: शहर में तहसील चौक के श्याम मंदिर के साथ लगती गली को तोड़े हुए 2 महीने हो गए है लेकिन इस गली का निर्माण अब तक नहीं शुरु हुआ है। रात के समय में टूटी गलियों के कारण कई लोग गिर चुके हैं। वहीं इस गली में रहने वाले बुजुर्गांे के लिए तो टूटी हुई गली अब बड़ी मुसीबत बन चुकी है। टूटी हुई गली से गुजरते समय कई बुजुर्गों के पैर में मोच आ चुकी है। हालात यह है कि बुजुर्ग अब टूटी हुई गली से गुजरने के बजाय घर पर ही रहने को मजबूर है। गलीवासी महादेव बंसल, रोशनलाल जिंदल, सोनू शर्मा, रमेश शर्मा, राजन रूखाया भोला रूखाया, सरदार बब्बू सिंह, इंद्रावती, मिस्त्री शंकर, रामचंद्र, रिसाल सिंह आदि का कहना है कि गली को तोड़े हु़ए दो महीने हो चुके है लेकिन ठेकेदार और नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा गलीवासी भुगत रहे है। गलीवासियों का कहना है गली से वाहन तो दूर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। गलीवासियों ने बताया कि गली निर्माण को लेकर वह ठेकेदार से लेकर जेई, ईओ तक गुहार लगा चुके है लेकिन गली निर्माण शुरू नहीं हुआ। गलीवासियों ने नगर परिषद के अधिकारियों का चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही गली निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वह नगर परिषद में धरना देने को मजबूर होंगेर्।