फतेहाबाद। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता के कर्मचारियों की मांगों के प्रति अपना जा रहे रवैये से निराश जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 18 जून को कर्मचारियों द्वारा अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में फतेहाबाद का एक-एक कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेगा। यह बात आल हरियाणा पीडबल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ ब्रांच प्रधान सुभाष गुज्जर ने धरने की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है। यूनियन बातचीत के माध्यम से कर्मचारियों की मांगों का हल करवाना चाहती है लेकिन कार्यकारी अभियंता यूनियन को तवज्जो न देकर संगठन से टकराव चाहते हैं। ऐसे में यूनियन ने भी अधिकारी के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेते हुए 18 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके बाद भी अगर अधिकारी के रवैये में सकारात्मक बदलाव नहीं आता और वे यूनियन शिष्टमंडल से बातचीत नहीं करते तो इस धरने को अनिश्चितकालीन कर अधिकारी का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता की होगी। उन्होंने कर्मचारियों से इस धरने में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। बैठक में जिला सचिव रामकरण प्रजापति, चेयरमैन देवेन्द्र कुमार, मुख्य संगठनकर्ता विनोद सिगड़, कैशियर नीरज कुमार, उपप्रधान पवन भूना सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।