फतेहाबाद। फतेहाबाद में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है,सरेआम गोलियां चल रही है और प्रशासन नकारा साबित हो रहा है। आज लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं,प्रशासन को पता नहीं किसके दबाव में काम नहीं करने दिया जा रहा। फतेहाबाद में जघन्य तरीके से की गई हत्या ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून का शासन ना होकर चारों तरफ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. वीरेंद्र सिवाच ने भाजपा सरकार को इस विफलता पर घेरते हुए कहा कि इस सरकार में ना जनता के चुने हुए नुमाइंदे सुरक्षित हैं और ना पुलिस अफसर, ऐसे में आम आदमी की हालत क्या होगी यह बेहद चिंता का विषय है। डॉ. सिवाच ने कहा कि आज अराजकता का माहौल है और सरकार हर फ्रंट पर नकारा साबित हो रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो बेरोजगारी की समस्या है, भ्रष्टाचार चरम पर है हर ओर नकारात्मकता फैली हुई है। 2 वर्ष पूर्व आई बाढ़ से भूना में सैकड़ों घर नष्ट हो गए थे। घरों में पानी घुस गया था और दुकानों में करोड़ों का सामान खराब हो गया था लेकिन आज तक को मुआवजा नहीं दिया गया और मुआवजा दिया गया तो सिर्फ उन लोगों जिनका कोई नुकसान भी नहीं हुआ था। वहीं डॉ. सिवाच ने नीट के पेपर लीक के मामले को लेकर कहा कि नीट के पेपर में बहुत सारी धांधलियां सोची समझी रणनीति के तहत की गई हैं जैसे कि विंडो रिओपन करके 26000 के आसपास बच्चों को दोबारा नीट के लिए अप्लाई करवाया गया। वहीं सरकार दवारा लीकेज आफ पेपर का मुद्दा लगातार दबा के रखा गया है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ मामले तो ऐसे है जिन्में 10-10 लाख लेकर बच्चों को पेपर में उच्च रैंक दिलवाने का भरोसा दिया गया और इस बात के सबूत भी सबके सामने आएं हैं। वहीं कई जगह नीट के पेपर में शीट को बिना भरे खाली छोड़ने का निर्देश देने के सबूत भी मिले हैं। इस प्रकार की कुछ ऐसी बातें हैं जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि इस नीट एग्जाम में सोची समझी साजिश के तहत बहुत बड़ा स्कैम किया गया है। अगर इन उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर नहीं मिलता है तो यह एक रीत चल पड़ेगी जो कि भारत के मेडिकल सिस्टम के लिए बहुत खतरनाक सिद्ध होने वाली है। आमजन इस सरकार के नकारापन से परेशान और बेहाल है और जनता ने लोकसभा चुनाव में अभी तो इनको हाफ किया था आगे यही हाल रहा तो हर विधानसभा से साफ कर देगी