फतेहाबाद/ स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल, फतेहाबाद में क्लस्टर फतेहाबाद के ग्यारह डी.ए .वी. स्कूलों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 400 शिक्षकों ने भाग लिया। डी.ए .वी. फतेहाबाद में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के सभी विषयों की कार्यशाला का शुभारम्भ कलस्टर मुखिया श्री मति सुनीता मदान किया| उन्होंने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा की समय के साथ – साथ सभी अध्यापकों को अपने आप को अपडेट रखने की जरुरत है तथा सभी अध्यापकों को अपनी शिक्षा पद्दती को छात्र केन्द्रित बनाते हुए व नयी तकनीक का प्रयोग कर शिक्षण को रुचिकर बनाना चाहिए| उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व उम्मीद जताई की इस तरह की कार्यशालाओ से वे अपने शिक्षण कौशल का विकास कर कक्षा में प्रयोग करेंगे व अच्छे विद्यार्थियों का निर्माण कर देश की प्रगति में योगदान देंगे | सभी अध्यापकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम, कला एकीकरण , रचनात्मक शिक्षण, ब्लूम टैक्सोनॉमी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, योग्यता आधारित शिक्षा तथा कक्षा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई। क्लस्टर मुखिया श्री मती सुनीता मदान ने कहा कि सभी सीबीएसई स्कूलों के लिए सत्र में 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है। इसी कड़ी में इस वर्ष की ट्रैनिंग का पहला राउंड डीएवी फतेहाबाद में आयोजित किया गया जिसमे फतेहाबाद, सिरसा जिले के सभी स्कूलों तथा पंजाब के बठिंडा डीएवी के अध्यापकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ये सभी ट्रेनिंग सीबीएसई से मान्यता प्राप्त डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित की जाती है।इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रिंसिपल तथा अध्यापक उपस्थित रहे।