फतेहाबाद: किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है। अपने लिए तो सभी जीते हैं परंतु दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। रक्तदान महादान है और इसे जीवनदान के बराबर माना गया है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं स्वास्तिक एनजीओ के अध्यक्ष अनिल ‘याणी ने गांव धांगड़ में मातृभूमि वॉरिर्यस ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कही। उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। कैम्प में पहुंचने पर ट्रस्ट के सदस्यों व ग्रामीणों ने मुख्यअतिथि अनिल ‘याणी का स्वागत किया। वहीं कैंप में युवाओं ने रक्तदान कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। रक्तदान कैंप की खास बात यह रही कि रक्त दान करने वाले युवाओं को पर्यावरण बचाने क ा प्रण भी दिलाया गया। रक्तदान करने के बाद युवाओं को एक पौधा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 100 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप में संकल्प लिया गया कि ट्रस्ट की ओर से इस सीजन में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच सुनीला नैन, ब्लाक समिति मैम्बर सीमा भादू, वीरेन्द्र कुमार भादू भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कैम्प में रेडक्रास सोसायटी की टीम ने अपनी सेवाएं दी और रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर समाजसेवी विजय सहारण, कल्याण सिंह, सुनील खिचड़, रमेश खिचड़, सीताराम भादू, शिव कुमार, मुकेश, संदीप खिचड़, सुरेश मारोठिया, सुरेन्द्र खरबास, संदीप, रवि जागड़ा, पवन, सुशील कुमार, धर्मपाल सिहाग, श्रवण पूनियां, संत कुमार, मुन्ना भादू, हरनाम भादू, मास्टर छोटेलाल जस्सु, मास्टर कृष्णा जस्सु, खेताराम, प्रेम कारगवाल, पंछीराम बागोरिया, सीआर वर्मा, पवन पूनियां, इकबाल खान, जितेन्द्र सैन, बिट्टू, अशोक दयाल, मनीष वर्मा, कुलदीप सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।