फतेहाबाद/मुकेश: हरियाणा में मानसून के प्रवेश के बाद फतेहाबाद में भी मानसूनी बादलों की मेहरबानी देखने को मिली। 1 जुलाई को मध्यम बारिश के बाद आज भी हल्की बरसात हुई। बरसात के कारण भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है। वहीं शहर के कई एरिया में जलभराव नजर आया। वहीं बरसात के दिनों में चर्चा का केंद्र बिंदु रहने वाला जवाहर चौक हल्की बारिश में ही झील में बदल गया। बारिश के कारण जवाहर चौक में जलभराव हो गया। इससे यहां से गुजरने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ‘यादा दिक्कत तो स्थानीय दुकानदारों हुई। पानी भरने के कारण इन दुकानों के आगे कीचड़ फैल गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों व आश्वासनों के बाद भी जवाहर चौक में जलभराव हो रहा है, इससे उनका बिजनेस प्रभावित होता है। अगर ठीक ढंग से पानी निकासी की व्यवस्था होती तो बरसाती पानी जमा नहीं होता। वहीं बरसात के कारण धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, नागरिक अस्पताल, अनाज मंडी सहित शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी के इकट्ठा होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बरसात के कारण भट्टू स्टेशन में पानी भर गया, इससे यहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।