फतेहाबाद। एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने और उनकी अन्य जायज मांगों को पूरा करवाने को लेकर आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आज रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों द्वारा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संगीता के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग हरियाण के अतिरिक्त मुख्य सचिव को ज्ञापन भी भेजा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, कपिल कुमार, सुशील, संदीप, बलराज, उम्मीद, सुरेश, रमेश, शिवा, दिनेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि पिछले 5 सालों से प्रदेश में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2016 में दो बार अधिकारियों के द्वारा मसौदा तैयार किया गया था, जिसको सरकार के द्वारा अनदेखा किया गया है। 2021 में मुख्यमंत्री द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के कोविड काल के दौरान किए गए कार्य को देखते हुए 7वें वेतनमान आयोग की सिफारिशे लागू करने की मंजूरी दी गई थी, परन्तु विभाग एवं अधिकारियों के द्वारा हर बार किसी न किसी प्रकार की अनावश्यक अनापत्तियां लगाकर मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू नहीं किया जा रहा। जब भी एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार एंव अधिकारियों से बात करते है तो उन्हे केवल एक ही जवाब दिया जाता है कि आज तक कहीं भी एनएचएम कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2022 में मणिपुर राज्य में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य किया गया है, इससे जुड़े सभी दस्तावेज कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को प्रस्तुत किए गए है लेकिन अब तक इसको लेकर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि कही न कही अधिकारी सरकार को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। ऐसे में एनएचएम कर्मचारियों को फिर से आंदोलन शुरू करना पड़ा है। आंदोलन की अगली कड़ी में 8 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी एमपी-एमएलए पक्ष व प्रतिपक्ष के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाएंगे। अगर फिर भी सरकार उनकी मांगो को नहीं मानती है तो 14 जुलाई को बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी, जिसकी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी।
नियमितीकरण व अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, एसीएस को भेजा मांग पत्र
Leave a comment