फतेहाबाद। नागरिक अधिकार मंच फतेहाबाद की बैठक पटवार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता देवीलाल एडवोकेट ने की। बैठक में मंच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजीव सेतिया को नागरिक अधिकार मंच का संयोजक, दुष्यंत शर्मा को सह संयोजक तथ बनारसी दास मोंगा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा 13 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें नगर पार्षद मोहन लाल नारंग पूर्व संयोजक, संजीव गेरा, एडवोकेट शहनवाज, संदीप जांगड़ा, संदीप महिया, एडवोकेट सुशील बिश्नोई, भगवान सिंह भ्याना, एडवोकेट महेन्द्र धारणियां, शम्मी रत्ती, पूनम रत्ती, हरिकिशन कंबोज पूर्व कर्मचारी बिजली बोर्ड को शामिल किया गया। बता दें कि मंच के संयोजक चुने गए राजीव सेतिया लैब एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और रोटरी क्लब के अस्सिस्टेंट गर्वनर भी है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर मंच के सभी सदस्यों का आभार भी जताया। गौरतलब है कि नागरिक अधिकार मंच शहर के सामाजिक मुद्दों पर दूसरी सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर पहलकदमी के साथ उठाता आया है। चिल्ली झील निर्माण, बाईपास पर वॉकिंग व साइकिल ट्रैक का निर्माण, ठाकर बस्ती प्राइमरी स्कूल का नई बिल्डिंग में स्थानांतरण, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, शहर की सफाई व्यवस्था, पार्कों का निर्माण, मिनी बाईपास पर हुडा चौकी के साथ जामुन का बाग के साथ अन्य पौधारोपण प्रोग्राम, जिला लाइब्रेरी का निर्माण, नशाबंदी व कानून व्यवस्था, चोरी की घटनाओं जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।