फतेहाबाद: पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र सिंह ने दावा किया है कि फतेहाबाद जिले से बेहतर अमृत सरोवर किसी जिले में नहीं है। श्री सिंह कल सांय प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम मेें मीडिया से रूबरू हो रहे थे। कार्यकारी अभियंता ने कहा सामान्यत: लोग अमृत सरोवर और अमृत प्लस सरोवर को एक ही मान बैठते है। इस वजह से उन्हें लगता है कि उनके जोहड़ पर तो कोई काम नहीं हुआ। अमृत सरोवर योजना में सिर्फ जोहड़ की गाद निकाल कर उसे निर्मल किया जाता है लेकिन अमृत प्लस में जोहड़ों की सफाई के अलावा जोहड़ों किनारे ट्रैक व पौधारोपण, बेंच आदि लगाकर सौंर्दर्यीकरण किया जाता है। कार्यकारी अभियंता ने कहा मानसून में टै्रक के नीचे मिट्टी खिसकने का खतरा रहता है लेकिन ग्रामीण चिंता ना करें। जिस भी ठेकेदार ने काम किया है, तीन वर्ष तक उस ट्रैक को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी उसकी है। सरपंचों को 21 लाख रुपये तक खर्च करने की छूट पर देवेन्द्र सिंह ने कहा सरकार ने सरपंचों की बड़ी मांग पूरी कर दी है। इससे सरपंचों की स्वायत्तता बढ़ेगी। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि दो हजार आबादी वाले सभी गांवों की फिरनी पक्की की जा चुकी है। लगभग 95 फीसदी गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाईट लगाने का काम हो चुका है या काम जारी है। प्रेस क्लब में पहुंचने पर प्रेस क्लब के प्रधान विजय मेहता व अन्य सदस्यों ने कार्यकारी अभियंता को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जूनियर इंजिनियर अजय सैनी, प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय आहुजा, अमित रूखाया, जितेन्द्र मोंगा, योगेश अरोड़ा, विनोद शर्मा, विनोद अरोड़ा, सतीश खटक, मुकेश नारंग, सन्नी ग्रोवर, गोल्डी ग्रोवर, पंकज बंसल आदि उपस्थित थे।