फतेहाबाद/जोइया: नायब सिंह सैनी सरकार ने सरपंचों की पावर बढ़ाने के बाद अब नगर निकायों के प्रधानों को भी साधना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने पत्र जारी करके नगर परिषद व नगरपालिकाओं के प्रधानों को अपने निजी वाहन व स्वयं के चालक के साथ ऑफिस के आधिकारिक कार्य हेतु यात्रा करने पर भत्ता देने का निर्णय लिया हैै। रा’यभर के नगर परिषद के डीएमसी, कार्यकारी अधिकारी व नपा के सचिवों को पत्र भेजकर विभाग ने आदेश जारी किए है कि नगर परिषद व नगरपालिका के प्रधानों को सरकारी कार्य हेतु यात्रा पर 16 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता जिला मुख्यालय और मुख्यालय के बाहर आधिकारिक कार्य के लिए 2 हजार किलोमीटर की अधिकतम सीमा तक की गई मासिक यात्रा के लिए ही दिया जाएगा। वहीं विभाग ने इस यात्रा भत्ते के लिए कई शर्ते भी लगाई है। प्रधानों को यात्रा भता संबंधित नगर परिषद व नगरपालिका के फंड से दिया जाएगा। इस यात्रा की मंजूरी संबंधित निकाय के जिला नगर आयुक्त देंगे।