फतेहाबाद: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीए की परीक्षा पास कर फतेहाबाद के युवा दीपम मदान ने अपने माता-पिता के सपने को साकार करने का काम किया है। आज जैसे ही सीए की परीक्षा का परिणाम आया और दीपम मदान के परिजनों को पता चला कि उनका बेटा सीए बन गया है तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी मुरारी मदान के पुत्र दीपम मदान को मिली इस सफलता से पूरा परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सीए परीक्षा पास करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए दीपम मदान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों द्वारा की गई बड़ी मेहनत व उनकी प्रेरणा तथा अपनी माता रिम्पल मदान, पिता मुरारी मदान व भाई निशांत मदान के सहयोग को बताया। दीपम ने कहा कि सीए बनना उनका सपना था। उन्होंने सीए बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और आज उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। दीपम ने बताया कि 2015 में दसवीं करने के बाद ही उन्होंने सीए बनने की ठान ली थी। इसको लेकर उन्होंने वर्ष 2017 में एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद से 96 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम में दाखिला ले लिया। वहां उन्होंने सीए के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की और 2020 में दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। दीपम मदान ने कहा कि सीए की परीक्षा को लेकर वे अनेक सीए से मिले और उनकी गाइडेंस ली। आज सीए परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही उनका सीए बनने का उनका व उनके माता-पिता सपना साकार हो गया है। मुरारी मदान ने बताया कि उनका बेटा दीपम स्कूल समय से ही पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसने सीए बनने के लिए दिन-रात बड़ी मेहनत की और आज उन्हें इसका फल मिला है। उन्होंने दीपम को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।