फतेहाबाद: जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, व्यापार और नशे जैसे गंभीर विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए जारी मुहिम के तहत टीम जिन्दगी ने वाल्मीकि सेवा समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक की। टीम की तरफ से जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने वाल्मीकि सेवा समिति पदाधिकारियों से उनकी मुहिम में सहयोग करने की अपील की। समिति अध्यक्ष अशोक सरबटा ने टीम जिन्दगी को आश्वस्त किया कि सामाजिक उत्थान के लिए सबसे अहम इन विषयों को लेकर वे हर संभव सहयोग करेंगे। धर्मशाला रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में हुई इस बैठक में क्षेत्र में लगातारर बढ़ रहे कैमीकल नशे को सभी समस्याओं की जड़ माना। सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान तभी हो सकता है, जब उसके बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की मुख्यधारा में लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां और विधायक, सांसद बनने या बनने के चाहवान इनके नेतागण इन मुद्दों को चुनावी भाषणों में तो सर्वोपरी रखते हैं। लेकिन सत्ता प्राप्त करने उपरांत इन मुद्दों पर काम करने के बारे गलती से भी नहीं सोचते। उन्होंने कहा कि सर्वजन समाज को ऐसे स्वार्थी दलों और नेताओं को सबक सिखाने के लिए एकजुट होना होगा। सर्वजन की एकजुटता से ही नशे जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाने का रास्ता निकलेगा। सरकारें व उनके जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार की श्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर देंगी। बस इसी एकजुटता का संदेश लेकर उनकी टीम जिन्दगी ने विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत सभी सामाजिक, धार्मिंक संगठनों के बीच जाकर उन्हें अपने साथ जोडने पर काम किया जा रहा है। वाल्मीकि सेवा समिति प्रधान अशोक सरबटा ने कहा कि उनकी समिति इस तरह के विषयों पर पहले भी अग्रणी होकर काम कर रही है। जहां तक बात सर्वजन को एकजुट करके बड़ी मुहिम चलाने की है, तो इसमें भी वाल्मीकि सेवा समिति के पदाधिकारी हरसंभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अनूप डच, सौरव रत्ति, गौरव रत्ति, भीम, सषांक, रविन्द्र सैनी, पवन जागलान, अमरजीत मालवान आदि उपस्थित रहे।