फतेहाबाद। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल जारी रखी। कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी कर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर रोष जताया। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि एनएचएम एमडी के साथ हुई बैठक में अगर सरकार व विभाग उनकी मांगों को नहीं मानता है तो 31 जुलाई को प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारी सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और विधायकों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। इसके बावजूद सरकार का रूख सकारात्मक नहीं रहा तो 2 अगस्त को आंदोलन को ओर तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। 31 जुलाई को फतेहाबाद में भी एनएचएम कर्मचारी प्रदर्शन कर विधायक दुड़ाराम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नागरिक अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में आ रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएम कर्मचारियों की मांग है कि एनएचएम कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। सेवा नियमों में रह गई त्रुटियों व वेतन विसंगतियों को ठीक करने के लिए संघ के साथ वार्ता करके उन्हें दूर किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए। बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए। एनएचएम में कार्यरत जिन-जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू किया गया है उन्हें वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता दिया जाए। कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर समयाविधि में बढ़ी हुई सीएल, ईएल व सीसीएल प्रदान की जाए और नियमित कर्मियों की तर्ज पर सभी एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए।