फतेहाबाद। फतेहाबाद प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल आज तीसरे विदेशी दौरे पर ताशकंद (उज्बेकिस्तान) के लिए रवाना हुआ। दल आज फतेहाबाद के पुराने रेस्ट हाउस से अध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में रवाना हुआ। जिसे प्रमुख समाजसेवी एवम एमएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजीव बत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल में पत्रकार मदन लाल गर्ग, कपिल शर्मा, अमित रुखाया, संजय आहूजा, जितेंद्र मोंगा, योगेश अरोड़ा, विनोद शर्मा, सन्नी ग्रोवर, गोल्डी ग्रोवर, विनोद अरोड़ा के अलावा आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर पवन मेहता, डॉक्टर पीसी चौहान भी शामिल हैं। विजय मेहता ने बताया कि दल आज 1 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होगा और शाम को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचेगा। जिसके बाद अगले चार दिन तक ताशकंद और समरकन्द के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर जाकर उन्हें नमन करेगा। उन्होंने बताया कि श्री शास्त्री 1965 के पाकिस्तान युद्ध के बाद शांति वार्ता के लिए यहां आए और उन्होंने अपने अंतिम श्वास यहीं लिए थे। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पत्रकारों का दल यहाँ की बुलेट ट्रेन का भी सफर करेगा। वापस आकर अपने अनुभव भी शेयर किए जाएंगे।