फतेहाबाद: नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान राजेन्द्र खिची को पत्र लिखकर नगर परिषद हाउस की साधारण मासिक बैठक बुलाने की गुहार लगाई है। पार्षद मोहन लाल नारंग, मनोज भ्याना, ‘योति मेहता, सुभाष, मोहनी, अर्जुन कटारिया, स्नेहलता, कपील खत्री, सुरेन्द्र कुमार, सुखदेव सिंह, निर्मल कुमार आदि ने बताया कि हरियाणा म्युनिसिपल एक्ट 1973 के नियम 25 व हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की अधिसूचना के मुताबिक नगर परिषद की बैठक प्रत्येक माह होनी चाहिए और कार्य का संचालन भी नियमानुसार होना चाहिए। पार्षदों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से नप की मात्र 4 बैठक हुई है और बैठक का संचालन भी नियमानुसार नहीं हुआ है। बैठक में कई अहम मुद्दो पर चर्चा नहीं हुई है। शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों का कहना है कि मासिक बैठकें न होने के कारण नगर परिषद के कार्र्याेंं में कोई पारदर्शिता नहीं रह गई है। पार्षदों ने नप प्रधान से अनुरोध किया है कि नगर परिषद की मासिक बैठक शीघ्र बुलाई जाए और बैठक का संचालन नियमानुसार किया जाए।