फतेहाबाद। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया का गांव खाराखेड़ी में जनसम्पर्क अभियान के दौरान भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। गांव में श्री मति मैना देवी पत्नी प्रताप सिंंह नायक के निवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम देखते ही देखते एक बड़ी जनसभा में तब्दील हो गया। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे और अपने प्रिय नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की आंधी चल रही है। बीजेपी वाले अपनी हार को देखकर बौखला रहे हैं। जिस प्रकार बुझने से पहले एक दीपक जोर से फडफड़़ाता है, वहीं हाल आज बीजेपी सरकार का है। करने को कुछ नहीं है तो बेवजह घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार लानी है, केवल कांग्रेस ही जनता को उसके खोये हुए हक वापिस दिला सकती है। बीजेपी के मंत्रियों व नेताओं ने दोनों हाथों से जनता को लूटने का काम किया है। प्रदेश की जनता को पीपीपी, प्रोपर्टी आईडी, आधार वैरिफिकेशन जैसे मसलों में उलझाकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया। जनता मूल भूत सुविधाओं के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। आज प्रदेश में ना नौकरियां हैं, ना रोजगार के संसाधन, महंगाई की मार ने प्रदेशवासियों की कमर तोड़ दी है। युवा पीढ़ी बेरोजगारी के दलदल में फंस रही है। बुजुर्गों और विकलांगों की पेंशन तक नहीं बन रही। महीनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। पोर्टल के जाल में फंसाकर गरीबों को खूब लूटा जा रहा है। किसानों को भी एमएसपी के नाम पर लोलीपोप देकर चुनावी षड्यंत्र रचा गया है, लेकिन जनता बीजेपी वालों का असली चेहरा देख चुकी है। राष्ट्रवाद का नारा देकर अपने ही देशवासियों की आंखों में धूल झोंककर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनेगी। घर घर में खुशहाली आएगी। फ्री बिजली, राशन के साथ युवाओं को अपार सरकारी नौकरियां, किसानों को एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को आर्थिक सम्मान दिया जाएगा। हर घर को समृद्ध बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भीम नारंग, घनश्याम आनन्द, बीसी सैल के प्रदेश महासचिव बीरबल नेहरा, विद्या रत्ती, हरपाल बैनीवाल, पूर्व जिला पार्षद जोगिन्द्र सिहाग, अरूण दुखी, भरत सिंह परिहार, राम तीर्थ बैनीवाल, रविन्द्र हरियाला, गुलाब सुण्डा, सितेन्द्र श्योराण, सन्नी, यशपाल तनेजा, राजेश गुज्जर, दीपक पिलानिया, भागाराम थानेदार, सुनील पंवार, लीलाधर खिचड़, निशान सिंह, सुमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे