फतेहाबाद/भूना। भवन निर्माण श्रमिकों की मांगों को लेकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को अनाज मण्डी भूना पहुंचे विधायक दुड़ाराम से मिला और उन्हें सीएम के नाम 14 सूत्री व विधायक के नाम लोकल मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के यूनियन के जिला उपप्रधान धर्मपाल जांडली खुर्द, जिला सहसचिव मुकेश डूल्ट, जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। विधायक ने मजदूरों को सीएम से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
यूनियन के जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने कहा कि सीएम को भेजे ज्ञापन में यूनियन ने मांग की है कि मजदूर के 90 दिन के कार्य की तस्दीक की जिम्मेवारी यूनियन को दी जाए। मजदूरों से 3-4 साल पहले ही वर्कशीट लेना बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि 90 दिन की वर्कस्लिप ऑनलाइन होने के बाद भी अधिकारियों, ग्राम सचिव व पटवारियों द्वारा ओके नहीं की जा रही है जिस कारण निर्माण मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। फैमिनी आईडी के कारण मजदूरों को पंजीकरण व सुविधाओं के फार्म अप्लाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसे तुरंत खत्म किया जाए। बेवजह मजदूरों के फार्मो पर लगाई जा रही ऑब्जेक्शन पर रोक लगाई जाए व रद्द किए गए सभी फार्म वेरिफाई किए जाएं ताकि मजदूरों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा श्रम बोर्ड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों के इलाज का प्रबंध किया जाए व सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर निर्माण मजदूरों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण किया जाए। बोर्ड द्वारा निर्माण मजदूरों को आवास के लिए बिना ब्याज लोन उपलब्ध करवाया जाए। 2018 के ऑफलाइन जमा हुए फार्मो के पैसे मजदूरों अकाउंट में डाले जाएं। मजदूरों की समस्याओं के निपटारे के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए।
विधायक से मिला भवन निर्माण श्रमिकों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांग पत्र
Leave a comment