फतेहाबाद। गांव बनगांव के 22 साल के युवा ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत शानदार उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों व जिले का नाम रोशन किया है। गांव के राजेश शर्मा ने पहले ही प्रयास में सरकारी बीमा जनरल कम्पनी यूआईआईसी में परीक्षा पास कर स्केल-1 के प्रशासनिक अधिकारी बन गए हैं। गांव के युवा को मिली इस शानदार उपलब्धि से गांव में खुशी की माहौल है और ग्रामीणों ने राजेश शर्मा व उसके परिवार को बधाई दी है। बता दें कि राजेश शर्मा के पिता रामस्वरूप शर्मा पिछले 22 सालों से एलआईसी में अपनी सेवाएं देकर लोगों का जीवन सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। वे एलआईसी में टॉप एमडीआरटी सलाहाकार है। अपने पिता से प्रेरणा लेकर ही राजेश शर्मा ने भी बीमा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का सपना संजोया था। राजेश ने पीएनबी, एसबीआई, आईडीबीआई, एनआईसी व एनआईसीएल जैसे सरकारी कम्पनियों व बैंकों के पेपर भी पहले ही प्रयास में क्लीयर कर लिए थे। यूआईआईसी में पहले ही प्रयास में स्केल-1 का प्रशासनिक अधिकारी बनकर राजेश ने छोटी-सी आयु में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। राजेश शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा को लेकर उन्हें दिन-रात तैयारी की थी और आज उन्हें अपनी मेहनत का फल मिला है। अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है