फतेहाबाद। युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि 10 साल तक किसानों पर लाठियां बरसाने और खिलाडिय़ों को सडक़ों पर घसीटने वाली भाजपा सरकार को अपने अंतिम समय में किसानों और खिलाडिय़ों दोनों की याद आ गई है। सीएम अब जहां किसानों के लिए खोखली घोषणाएं कर रहे हैं वहीं खिलाडिय़ों को सम्मान देने की बात कर रहे हैं। प्रदेश के किसान और खिलाड़ी दोनों भाजपा सरकार को असलियत को भली भांति जानते हैं और उसके षडयंत्र में फंसने वाले नहीं है। आनंदवीर गिलांखेड़ा आज ‘फतेहाबाद जनसंवाद यात्रा’ के दौरान आज भट्टूकलां क्षेत्र के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा निकाली जा रही हरियाणा मांगे हिसाब की तर्ज पर यह जनसंवाद यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा 13 अगस्त को शाम 4 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि इस यात्रा का फतेहाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। आनंदवीर गिलांखेड़ा द्वारा आज जनसंवाद यात्रा की शुरूआत गांव ढाबी कलां से की गई। इसके बाद उन्होंने ढाबी खुर्द, जांडवाला बागड़, रामसरा, दैयड़, गदली, खाबड़ा कलां में भी ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और लड्डूओं से भी तोला। यात्रा के दौरान युवा कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 10 सालों में लिए गए जनविरोधी फैसलों से अवगत करवाया वहीं लोगों से संवाद करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा के कार्यकाल के दौरान फतेहाबाद विधानसभा में करवाए गए कामों से अवगत करवाया। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर भी ग्रामीणों से सुझाव मांगे। आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा विकास के मामले में प्रदेश को फिर से नंबर वन बनाने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। लोगों से सुझाव लेकर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जा रहा है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनते ही इन योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को विदाई का ट्रेलर दिखाया था और जल्द ही पूरी फिल्म दिखाते हुए उसे सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। इस अवसर पर उनके साथ भजनलाल माचरा, अनुराग भाम्भू, पालाराम गोयल, सोहन लाल सरपंच, रणजीत लेगा, भूप राव, रवि सरपंच, सीताराम सरपंच, ओमप्रकाश लेगा, मदन देवना, जसवंत कुमार, मनोहर नायक, संदीप पोटलिया, अमित गाढ़ा, सुदेश बलौदा, साधुराम ऐचरा, सुरेश हुड्डा, सुंदर सैनी, राधेश्याम सैनी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।