फतेहाबाद। शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल, ढ़िगसरा के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने बताया कि आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कक्षा पांचवी से कक्षा दसवीं के लगभग 400 छात्र व छात्राओं के बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है ताकि वे आगे चलकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक है जो हमारे देश की स्वतंत्रता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे में पूर्ण रूप से समाहित हैं और शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों व अध्यापकों से आह्वान किया कि वे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और अपने आस-पड़ोस में रहने वालों को भी इस बारे जागृत करें, ताकि वे सभी भी सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बन सके।
शांति निकेतन स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्राः श्री रणसिंह रेपस्वाल
Leave a comment