फतेहाबाद। सरपंच एसोसिएशन द्वारा फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को समर्थन देने और नया जिला प्रधान व ब्लाक प्रधान चुनने के मामले में नया मोड़ आ गया है। फतेहाबाद में विधायक की मौजूदगी में हुए जलपान कार्यक्रम में जिला प्रधान और ब्लाक प्रधान बदले जाने का भट्टू ब्लाक के सरपंचों ने विरोध करते हुए इसे एक षडयंत्र करार दिया है। भट्टू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंचों ने एकजुट होकर कहा कि उन्होंने भट्टू ब्लाक के प्रधान को नहीं बदला है। कुछ लोगों ने एक षडयंत्र के तहत बलजीत झाझडिय़ा को ब्लाक प्रधान बताया है जोकि गलत है। बैठक में मौजूद भट्टू ब्लाक के 24 में से 22 सरपंचों ने एकस्वर में कहा कि चन्द्रमोहन पोटलिया पहले भी भट्टू ब्लाक के प्रधान थे और आज भी है। ब्लाक प्रधान बदले जाने की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। पत्रकार वार्ता में मौजूद बलजीत झाझडिय़ा जिन्हें नया प्रधान बताया गया है, ने कहा कि गत दिवस विधायक द्वारा सरपंचों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें उन्हें सरपंच एसोसिएशन भट्टू ब्लाक का प्रधान चुने जाना बताया गया है, जबकि इससे कोई सच्चाई नहीं है। भट्टू ब्लाक के सभी सरपंच एकजुट है और चन्द्रमोहन पोटलिया ही उनके प्रधान है, इसमें कोई संशय नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में वे सरपंच भी मौजूद रहे जिन्होंने विधायक के जलपान कार्यक्रम में भाग लिया था। सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव शर्मा, राजेश भिंचर, राकेश लोयल, सुरेन्द्र भादू, सुभाष मूंड ने कहा कि विधायक ने 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें जलपान का निमंत्रण दिया था। सरपंचों का कार्यक्रम होने बारे उन्हें कोई सूचना नहीं थी। जनप्रतिनिधि होने के नाते वह कार्यक्रम में गए लेकिन वहां उनकी अकल निकाल ली गई। कार्यक्रम में जिला प्रधान व ब्लाक प्रधान चुनने व विधायक को समर्थन देने को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हुई थी। सरपंच केवल विधायक का धन्यवाद करने गए थे। सरपंचों ने कहा कि जिला प्रधान व ब्लाक प्रधान चुनने के लिए पहले कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाती है, जिसमें सर्वसम्मति से ही कोई फैसला लिया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ और एक षडयंत्र के तहत प्रधान की घोषणा की गई है। सरपंचों ने कहा कि भट्टू ब्लाक के सरपंच चन्द्रमोहन पोटलिया के नेतृत्व में एकजुट है। अगर एसोसिएशन के किसी सदस्य को कोई पार्टी टिकट देती है तो पूरी एसोसिएशन उसका समर्थन करेगी। अगर टिकट नहीं मिलती तो एसोसिएशन सर्वसम्मति से जो फैसला लेगी, सरपंच उसका पालन करेंगे।