फतेहाबाद। हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत फतेहाबाद पहुंची पदयात्रा में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के स्वागत की लिए उमड़े जनसैलाब का पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा व युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर सिंह गिलांखेड़ा ने आभार प्रकट किया। पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने पदयात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस यात्रा से फतेहाबाद में होने वाले राजनीतिक बदलाव का आगाज हुआ है। फतेहाबाद की जनता ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का है और जनता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। बता दें कि इस पदयात्रा को लेकर युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने दिन-रात एक कर रखा था। गांव-गांव जाकर उन्होंने पदयात्रा का निमंत्रण दिया और उनकी यह मेहनत रंग भी लाई और पदयात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा के हाथों को मजबूत करने का काम किया। युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि पदयात्रा के दौरान फतेहाबाद की सडक़ों पर उमड़ी भीड़ ने भाजपा नेताओं के पसीने छुड़वाकर रख दिए है। शहर का जो बाजार सीएम के रोड शो के दौरान सुनसान पड़ा था, दीपेन्द्र हुड्डा के पहुंचने पर उस बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पूरा शहर कांग्रेस के रंग में रंगा हुआ था। आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब-किताब मांगा और कहा कि भाजपा सरकार ने 119 महीनों के शासनकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वह आज गिनवा सके। इन 10 सालों में भाजपा ने केवल जनविरोधी काम किए हैं। यही कारण है कि फतेहाबाद में जनसभा में सीएम नायब सिंह सैनी को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा के विधायक कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताना पड़ा। आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि प्रदेश में आखिरी सांसे गिन रही भाजपा सरकार के मुखिया आज खोखली घोषणाएं कर रहे हैं। सीएम भी यह जान चुके हैं कि वे दोबारा सत्ता में नहीं आ रहे, ऐसे में यह घोषणाएं केवल चुनावी वायदे बनकर रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ वोट कर अपने इरादे साफ कर चुकी है। लोकसभा चुनावों में जिले में बुरी तरह मिली हार के बाद से यहां के भाजपाई बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिशों में लगे है। फतेहाबाद की जागरूक जनता भाजपाइयों के जाल में फंसने वाली नहीं और यहां से उनकी जमानत जब्त करवाने का काम करेगी