फतेहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापक की कार्यशैली और बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निपुण मिशन चलाया जा रहा है। एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों एवं भविष्य के शिक्षकों ने निपुण्स हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक स्कूलों में जाकर कक्षा दूसरी, तीसरी व चौथी का सर्वे किया। इस एसेसमेंट में बीएबीएड से 6 विद्यार्थियों ने सहयोग दिया जबकि बीएड के 14 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि फतेहाबाद नोडल अधिकारी धर्मपाल के मार्गदर्शन में राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए इस सर्वे को किया गया। इससे पूर्व इस सर्वे को लेकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा 29 व 30 जुलाई को एक विशेष ट्रेनिंग भी दी गई थी। इसके बाद इन विद्यार्थियों ने 1 अगस्त से अपना सर्वे का काम शुरू किया और विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में जाकर निपुण हरियाणा मिशन के बाद हुए बदलावों बारे जानकारी जुटाई। प्राचार्या ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने के लिए निपुण्य कार्यक्रम शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि असेसमेंट सर्वे के बाद विद्यार्थियों द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद को भेज दिया जाएगा।