फतेहाबाद। सतीश कलोनी स्थित अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधाकृष्ण की पूजा- अर्चना से की गई। इसी उपलक्ष्य में स्कूल परिसर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की तथा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक पेश किया। झांकियों के माध्यम से बताया गया कि जहां राधा और कृष्ण अटूट प्रेम के प्रतीक हैं वहीं उनकी बांसुरी सम्मोहन ,खुशी व आकर्षण का प्रतीक है जो प्रेम व शांति का संदेश देती है। कन्हैया , राधा और गोपियों के रूप में सज कर आए बच्चे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर सारे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। इस अवसर पर प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए उन्हें पर्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि ‘ कर्म करो ,फल की इच्छा न रखो ‘। उन्होंने कहा कि आज के समय में श्रीमद्भागवत गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को ज्ञान ,शील, सद्बुद्धि ,धर्म व संस्कारों के मार्ग पर आगे बढ़ा सकता है। प्राचार्य ने कहा कि हमें श्रीकृष्ण के जीवन से शिक्षा लेकर सदैव अच्छे कर्म करते रहने चाहिएं और दूसरों को भी उचित मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ ने भी बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा दिखाए गए सदभाव के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।