फतेहाबाद। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरियाणा सरकार में चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वेद फुलां आज फतेहाबाद हलके के गांव ढ़ाबी खुर्द में पहुंचे। यहां पहुंचने पर सैंकड़ों गांववासियों ने गर्मजोशी के साथ वेद फुलां का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर भाजपा के विधानसभा चुनाव के जिला प्रभारी एवं राजस्थान सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती भी मौजूद रहे। यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन वेद फुलां ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर घूमकर ड्रामेबाजी करते हुए भाजपा सरकार से हिसाब मांगने वाले कांग्रेस के नेता पहले जनता को अपने कार्यकाल का हिसाब दें। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार किस प्रकार प्रजातंत्र पर हावी हुई थी। यह पूरा देश व प्रदेश जानता है। कांग्रेस सरकार घोटालों का गढ़ कहलाती थी। हिसाब मांग रहे कांग्रेस के नेता पहले ये बताएं कि अपने राज में प्रदेश की कितनी जमीनों पर कब्जा करके अपने चहेतों दान कर दी। अपने दामादों को खुश करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने गरीब जनता की जेबों पर डाका डाला था। जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों के काले कारनामों को कभी नहीं भूल सकती। वेद फुलां ने कहा कि जनता के पास भाजपा सरकार का एक एक हिसाब अपने आप पहुंच जाता है। जनता सब जानती है। भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल में प्रदेश में लाखों युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है, जबकि कांग्रेस के राज में केवल सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों की जेबों में सरकारी नौकरियां होती थी। आज भाजपा के शासन में हर गांव में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे है। भाजपा सरकार राजनीति द्वेष को दूर रखते हुए केवल विकास की राजनीति करती है। प्रदेश की जनता के सुख और सुविधा के लिए गंभीरता से काम करती है। सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश प्रगति की रफ्तार पकड़ रहा है। वेद फुलां ने कहा कि विधानसभा चुनावों में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी तय है, क्योंकि पूरे प्रदेश में बीजेपी की जबरदस्त लहर है। कांग्रेस और अन्य विपक्षियों को पूछने वाला कोई नहीं हैं।
इस अवसर पर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने भी अपने संबोधन में जनता से आह्वान किया कि फतेहाबाद विधानसभा सहित पूरे जिले की तीनों विधानसभा सीटों को भारी मतों से विजयी बनाकर सीएम नायब सिंह सैनी की झोली में डालें, ताकि विकास के इस कारवां को आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर भट्टू मंडल अध्यक्ष संदीप नेहरा, जगदीश नायक, जगदीश शर्मा, सुधीर तनेजा, सुधीर कथूरिया, कंवल चौधरी, विजय कुमार, रणधीर नम्बरदार, औम प्रकाश कस्वां, श्रवण कस्वां, रमेश भादू, समाजसेवी मोहर सिंह कसवां, ढाबी खुर्द से सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव शर्मा, अनिल सिधु, सुभाष नायक, सुभाष सिधु, संदीप सिधु, बदरीनाथ शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे
गांव ढ़ाबी खुर्द में चेयरमैन वेद फुलां का भव्य स्वागत
Leave a comment