फतेहाबाद:आज ब्रह्माकुमारीज के फतेहाबाद सेवा केंद्र पर जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने झांकियों का रिबन काटकर उद्घाटन किया और म्यूजियम का भी अवलोकन किया।शहरभर से आये लोगो ने भी फतेहाबाद में बने एकमात्र अनोखे म्यूजियम का अवलोकन किया व परमात्म ज्ञान को चित्रो के माध्यम से समझा।अधिकतर अभिभावक विशेष तौर पर अपने बच्चो को इस म्यूजियम को दिखाने व ज्ञान दर्शन के लिए लेकर आये।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जब दुनिया में अधर्म का साम्राज्य हो जाता है। तो धर्म की स्थापना के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ता है। समय-समय पर भगवान इस तरह से इस धरा पर भारत भूमि पर अवतरण होकर अपनी लीला रचते हैं। इस अवसर पर बी बीके मोहिनी बहन ने चौधरी बलवान सिंह दौलतपुरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीके मदन भाई,बीके गीता, बीके संगीता,संजीव भाई,शरद बत्रा,प्रवीण सोनी, विनोद अरोड़ा,धर्मपाल चावला,देवेंद्र मोंगा व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण भी उपस्थित रहे।