फतेहाबाद। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का सम्मेलन आज फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में हुई। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनावों और किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में समिति की 41 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का भी चयन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान ओमप्रकाश हसंगा ने की वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य प्रधान मनदीप नथवान, सचिव संदीप सिवाच व रविन्द्र हिजरावां मौजूद रहे। राज्य पदाधिकारियों की देखरेख में सम्मेलन में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से ओमप्रकाश हसंगा को दोबारा संगठन का जिला प्रधान चुना। इसके अलावा महेन्द्र मोची चौबारा को जिला सचिव, मलकीत उप्पल को कैशियर, राममेहर, गागी चहल, गोरा जाखल को उपप्रधान तथा सतीश सिधानी को सोशल मीडिया इंचार्ज चुना गया। इसके अलावा संगठन की 31 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान मनदीप नथवान ने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर संगठन का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में संगठन की भूमिका को लेकर जल्द ही राज्य कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में चुनाव लडऩे, न लडऩे या अन्य किसी पार्टी को समर्थन देने, न देने सहित अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा। राज्य कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों को सभी जिला कमेटियां लागू करेंगी।