फतेहाबाद: आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है। लेकिन आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा हैं। इसका उदाहरण जिला न्यायालय फतेहाबाद में कार्यरत सफाईकर्मी संजय कुमार निवासी भाटिया कालोनी ने दिया है। ईमानदारी का परिचय देते हुए संजय ने सड़क पर पड़ा मिला 2 लाख रुपये का चेक आज वापिस उसके मालिक को लौटा दिया। जानकारी के अनुसार संजय कुमार आज सुबह जिला न्यायालय में जा रहा था, इसी दौरान वाल्मीकि चौक के पास उसे एसबीआई बैंक द्वारा जारी किया गया 2 लाख रुपयों की राशि भरा एक चेक सड़क पर पड़ा मिला। उसने जिला न्यायालय में रीडर पद पर तैनात अशोक नांरग को इस बारे में बताया। रीडर अशोक नारंग ने एसबीआई बैंक अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। बाद में पता चला है कि दो लाख रुपये का यह चेक रेनु बाला नाम की किसी महिला का है और वह गांव खुंबर में सरकारी अध्यापक के पद पर तैनात है। उनसे संपर्क करके आज उनके पति विनय कुमार को 2 लाख का यह चेक सौंप दिया गया। जिला न्यायालय में आज संजय कुमार की ईमानदारी की चर्चा रही और सबने उसकी ईमानदारी की सराहना की।