भूना/फतेहाबाद। अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील कमेटी भूना की बैठक आज प्रधान मुंशीराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कमेटी की तरफ से जिला उपप्रधान कामरेड रामस्वरूप ढाणी गोपाल, पूर्व जिला पार्षद ने भी भाग लिया। बैठक में भूना बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी गई कि अगर निगम ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो किसान सभा आम जनता को साथ लेकर 4 सितम्बर को भूना एसडीओ कार्यालय का घेराव करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि भुना बिजली घर में उपभोक्ताओं को बहुत परेशान किया जा रहा है। यहां पर लोग काम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते है लेकिन अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। यहां तक महकमे की गलती से लोगों को जुर्माना लगाया जाता है और 2-2 साल तक चक्कर काटने के बाद भी बिल ठीक नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के अलावा मकान की तरफ बिजली खंबे के टेढ़ा हो जाने, ट्यूब्वैल का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर उसे बदलवाने के लिए भी लोगों को बिजली घर के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां किसानों से पैसे लेकर ही काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि दिसम्बर 2023 तक जिन किसानों ने कनेक्शन के लिए पैसे भरे है, उनको कनेक्शन दिया जाएगा परंतु यहां अभी तक इन किसानों को कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं, जिससे इन किसानों में काफी रोष है। उन्होंने इन सभी समस्याओं को दूर करने की मांग करते हुए कहा कि यदि बिजली निगम अधिकारियों ने अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसान और आम उपभोक्ता 4 सितम्बर को भूना एसडीओ ऑफिस का घेराव करेंगे। आज की मीटिंग में ओमप्रकाश, सोमनाथ, हंसराज, भोजराज सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया