फतेहाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भिरड़ाना में आयोजित जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल, ढ़िगसरा के बच्चों ने सभी वर्गाें में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय पर पहुँचने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भिरड़ाना में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सोलो डांस में कक्षा चौथी से जानवी, सोलो सॉग में कक्षा तीसरी से उमंग व कक्षा चौथी से पर्व और ग्रूप डांस व ग्रूप सॉग में शांति निकेतन स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किए। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों ने इससे पूर्व खंड स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल कर अब जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। अनुभवी, योग्य स्टॉफ व विद्यार्थियों की मेहनत व लग्न से विद्यालय सदैव शिक्षा एवं खेलों में अग्रणीय रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाए जिससे बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान हो। इसी का परिणाम है कि इस विद्यालय के बच्चे आज हर क्षेत्र में बाजी मार रहे हैं और अपने गुरूजनों, अभिभावकों, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और क्षेत्र के सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि हम भविष्य में भी बच्चों को इससे बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में शांति निकेतन स्कूल ने जीते स्वर्ण पदक: श्री रणसिंह जी रेपस्वाल
Leave a comment