रतिया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपपुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार बिश्नोई के नेतृत्व मे आज रतिया पुलिस और आरपीएफ बल द्वारा रतिया शहर और थाना सदर रतिया क्षेत्र के रत्ताखेडा, जल्लोपूर,हडौली, नागपूर, अलींका, पिलछियां, मेहम्मदकी, खाई, लद्दू बास, सरदारेवाला, नंगल, ब्रह्ममणवाला, रतनगढ, व रोजावाली गावों में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च मे थाना सदर प्रभारी ओम प्रकाश, शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह, नागपूर चौकी प्रभारी राधेश्याम सहित सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों व आरपीएफ बल के जवानो ने भाग लिया। उपपुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा आरपीएफ बल सहित थाना सदर रतिया क्षेत्र के रत्ताखेडा, जल्लोपूर, हडौली, नागपूर, अलींका, पिलछियां, मेहम्मदकी, खाई, लद्दू बास, सरदारेवाला, नंगल, ब्रह्ममणवाला, रतनगढ, व रोजावाली गावों में फ्लैग मार्च निकाला गावों में और रतिया शहर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है। फ्लैग मार्च के दौरान गांव के पुराने और नए अपराधियों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली गई। पुलिस ने आमजन से विधानसभा चुनाव 2024 में असामाजिक तत्वों से संबंधित कोई भी सूचना डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01667- 230010 पर व नजदीकी थाना मे देने के बारे में अपील की।