फतेहाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी राहुल मोदी के दिशा निर्देशानुसार भट्टू ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवक अंजनी पंवार और श्रुति मोंगा के द्वारा गांव किरढान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों व युवाओं को एकत्रित कर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने लोगों को शपथ दिलाई कि 5 अक्टूबर होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में वे निस्वार्थ भाव से अपना अपना योगदान करेंगे। उन्होंने लोगों को चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई सि-विजिल एप के विषय में लोगों को जानकारी दी ताकि एक निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। उन्होंने लोगों को अपने मत का उचित प्रयोग करने को जागरूक किया और जिले में 100 प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने नागरिकों को जागरूक किया कि जिन युवाओं का वोट नहीं बना है वे जल्द से जल्द अपना वोट बनवा लें ताकि वे इस चुनाव में अपना मतदान कर नई सरकार बनाने में अपना योगदान दे सके।
फोटो: फतेहाबाद। गांव किरढान में नागरिकों को मतदान करने के प्रति जागरूक करते नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक।
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने गांव किरढान में मतदान के लिए नागरिकों को किया जागरूक
Leave a comment