फतेहाबाद। युवा कांग्रेस नेता एवं फतेहाबाद विधानसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार अनिल ज्याणी ने कहा कि विकास के मामले में पिछड़े फतेहाबाद को विकास की दृष्टि से ऐसा बनाना चाहते हैं कि दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी अपने नेताओं को इसका उदाहरण दें। इसी सोच को सार्थक करने के लिए और अपने जनसेवा के अभियान को जारी रखने के लिए उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। अगर फतेहाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। आज हिसार रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल ज्याणी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नान जाट चेहरा होने के चलते पार्टी उन्हें यहां से जरूर मौका देगी।
युवा नेता अनिल ज्याणी ने कहा कि वे पिछले काफी समय से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता से मिल रहे सहयोग और समर्थन की बदौलत ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। एक सवाल के जवाब में अनिल ज्याणी ने कहा कि वह हर हाल में फतेहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। चाहे वह कांग्रेस टिकट पर लड़ेे या निर्दलीय। अनिल ज्याणी ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर उनके कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली हैं और वे 12 सितम्बर को दोपहर सवा 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता का ही परिणाम हैं कि प्रदेश में हजारों लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। टिकट के दावेदार ज्यादा होने के कारण इतने लोगों में छंटनी करना बड़ा मुश्किल होता है। पार्टी हाईकमान द्वारा जातीय समीकरण देखे जा रहे हैं। टिकाऊ व जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक दुड़ाराम को दोबारा टिकट दिए जाने को फतेहाबाद की जनता के साथ धोखा बताते हुए अनिल ज्याणी ने कहा कि विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में फतेहाबाद से बेरोजगारी दूर करने, लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देने व नशे की समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया। विधायक की नाकामी के कारण ही फतेहाबाद जिले से मेडिकल कॉलेज टोहाना चला गया। इस चुनाव में फतेहाबाद की जनता उनसे इसका बदला जरूर लेगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के युवाओं को रोजगार दिलवाना, शहर का सौंदर्यकरण, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना, जिले को नशे जैसे बीमारी से मुक्त करना ही उनका लक्ष्य है
टिकट मिले या न मिले, जनसेवा का अभियान जारी रहेगा, 12 को होगा नामांकन : अनिल ज्याणी
Leave a comment