टोहाना। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए प्राप्त हुए नामांकन की स्क्रूटनी शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय कोर्ट कमरा नम्बर दो में की गई, जिसमें 13 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किए गए। इस दौरान टोहाना विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक अभिषेक देव, चुनाव प्रत्याशी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि 39-टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसकी शुक्रवार 13 सितम्बर को प्रत्याशी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान 4 कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत किए गए। भारतीय जनता पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी सुनीता देवी, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी की कवरिंग प्रत्याशी ज्योतिका सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी मंदीप कौर व आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी मनप्रीत कौर का नामांकन रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि अस्वीकृत किए गए प्रत्याशियों ने कवरिंग प्रत्याशी तौर पर नामांकन किया था व एक प्रपोजल होने के कारण नामांकन अस्वीकृत किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने बताया कि स्क्रूटनी में 13 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी कुनाल करण सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह, आदमी पार्टी प्रत्याशी सुखविंदर सिंह, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी हवा सिंह खोबड़ा, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) प्रत्याशी जगतार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मपाल गिल, निर्दलीय प्रत्याशी निखिल कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सुखविंदर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी राय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर लाल व निर्दलीय प्रत्याशी करमबीर का नामांकन वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा के लिए कुल 13 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया। प्रत्याशी 16 सितम्बर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं व उसके उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
टोहाना विधानसभा के लिए 13 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत किए गए: रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा
Leave a comment