फतेहाबाद। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के साथ आए दिन हलका के मतदाता अन्य पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान आयोजित जलपान कार्यक्रमों में गांव खजूरी जाटी, बड़ोपल व भट्टू में इलाका वासियों, समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का भव्य स्वागत किया व विधानसभा चुनाव में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। कार्यक्रमों में कई लोगों ने अन्य पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई। दुड़ाराम ने पार्टी का पटका पहना नए जुड़े मतदाताओं का पार्टी में स्वागत किया व पूरे मान सम्मान का भरोसा दिया। जलपान कार्यक्रमों में विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हलके की जनता युवाओं को मेरिट पर नौकरी देने वाली व बेटियों को फ्री शिक्षा देने वाली सरकार ही चाहती है। उन्होंने कहा आज प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए किसी को पर्ची-खर्ची देने की जरूरत नहीं, फतेहाबाद विधानसभा में भी बीते 10 वर्ष में बहुत युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिली है। यहां बता दें कि दुड़ाराम 15 सितंबर रविवार से अपने पैतृक गांव एमपी रोही से गांवों के दौरे शुरू करेंगे, इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इधर, भाजपा कार्यालय में सिरसा लोकसभा युवा मोर्चा के प्रवासी प्रभारी विनोद शर्मा की अध्यक्षता में युवा मोर्चा की बैठक हुई जिसमें विधानसभा चुनाव बारे चर्चा कर रणनीति बनाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि युवा मोर्चा 26, 27 व 28 सितंबर को विधानसभा में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोटों की अपील करेगा। डोर टू डोर अभियान के दौरान नागरिकों को बीते 10 वर्षों में सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं बारे बताया जाएगा। बैठक में युवा प्रमोद, सुरेंद्र बैनीवाल, विक्रम कुकड़ावाली, रामनिवास व नारायण सोलंकी ने भाजपा जॉइन की। बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश भांभू, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महामंत्री बिटू गुर्जर, विधानसभा संयोजन सविता टूटेजा, विधानसभा प्रभारी इंद्राज मोगा, निलांशी शर्मा व विक्रम गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।