फतेहाबाद। ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुड़ाराम ने गांव गिल्लाखेड़ा, सरवरपुर, बोदीवाली, मेहूवाला, बनमंदोरी, पीलीमंदोरी, ठुईयां, जांडवाला बागड़, दैय्यड़, रामसरा, गदली, ढाबीकलां, भूट्टूकलां व भट्टू मंडी में सभा कर वोटों की अपील की। गांवों में पहुंचने पर युवाओं ने बाइक रैली से भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया व बुजुर्गों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर दुड़ाराम के साथ विधानसभा के प्रवासी प्रभारी सुरजीत ज्याणी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। गांव बोदीवाली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुड़ाराम ने कहा कि पूरी फतेहाबाद विधानसभा से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। दुड़ाराम ने कहा कि बलवान सिंह को हलके की जनता एक बार मौका दे चुकी है, उस समय बलवान ने किसी गांव में कोई काम नहीं किए और विधायकी के अपने 5 साल यह कहते-कहते निकाल दिए कि मेरी तो चलती नहीं। दुड़ाराम ने कहा कि इस इलाके में यदि किसी ने काम करवाए हैं तो उन्होंने करवाए हैं, इसलिए इलाके की जनता आने वाली 5 तारीख को भाजपा को वोट देकर हलके में दूसरी बार कमल खिलाने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि हलके के हर गांव में करोड़ों के विकास कार्य पिछले 5 साल में हुए हैं।
सीनियर भाजपा नेता एवं चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करे हुए कहा कि भाजपा राज में युवाओं मेरिट पर नौकरी मिली है, बेटियों को फ्री शिक्षा, पात्र गरीब परिवारों को 5 लाख तक फ्री इलाज, गांवों को खुले में शौच मुक्त, गांवों के लाल डोरा के प्लाटों का उनके कब्जादानों को मालिकाना हक देने सहित अनेको-अनेक जनकल्याणकारी काम भाजपा की 10 साल की सरकार में हुए हैं।
भाजपा डेयरी प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजपाल बेनीवाल ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने सभी पार्टियां मिलकर लड़ रही थी तब भी भाजपा बाकियों से अधिक विधानसभाओं में जीती थी। राजपाल ने कहा कि वही सब पार्टियां अब विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं, इसलिए मतदाता दूसरी किसी पार्टियों के बहकावे में आए बिना कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर दुड़ाराम को लगातार दूसरी बार विधायक और नायब सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
कार्यक्रमों में विधानसभा के प्रवासी प्रभारी सुरजीत ज्याणी, विधानसभा संयोजक इंद्राज मोगा, मंडल अध्यक्ष सुभाष नहरा, सुमित गोदारा, राकेश भांभू, विनोद किरढ़ान, सरपंच मैनपाल गोदारा, राकेश, जगदीश लोहमरोड़, पृथ्वी ज्याणी, सीतराम पूनिया, सुभ्ज्ञाष खिचड़, विश्वामित्र, सतीश मांझू, विक्रम, रजनीश, मांगेराम व रोशनलाल सहित विभिन्न गांवों के मौजूदा व पूर्व पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला पार्षद, इलाके के गणमान्य लोग, भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे