फतेहाबाद। फतेहाबाद से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला की सादगी क्षेत्र के लोगों को काफी प्रभावित करती नजर आ रही है। लोगों के बीच बैठकर भजन कीर्तन करना होगा या पार्क में घूम रहे बुजुर्गों और महिलाओं से मिलना, हर वर्ग के लोग सुनैना चौटाला को अपने ही परिवार से जुड़ा मान रहे हैं। आज भी उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत शहर के प्रमुख पपीहा पार्क से की। उन्होंने पार्क में सैर के लिए आए लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर जानकारी ली वहीं बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर उनसे समर्थन भी मांगा। महिला कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए पहुंची सुनैना चौटाला ने शहर के पार्कों और सडक़ों की बदहाली पर निराशा जताई और लोगों को आश्वासन दिया कि फतेहाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो इन सभी समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा।
पार्क में लोगों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि यहां के लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना था, पिछले 5 सालों में उसने फतेहाबाद की जनता को सिवाय परेशानियों के कुछ नहीं दिया। आज शहर की सडक़ों का बुरा हाल है। पार्कों में आने वाले लोग सुविधाएं न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक ने नगरपरिषद को अपनी कठपुतली बनाकर रखा, जिस कारण नगरपरिषद करोड़ों रुपये होने के बावजूद कोई काम नहीं करवा पाई। उन्होंने कहा कि आज फतेहाबाद में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। महिलाओं के साथ छीना-झपटी, दुकानदारों से मारपीट जैसी घटनाएं बढऩे से लोगों में असुरक्षा का माहौल है। सुनैना चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को यहां के लोग आज भी याद करते हैं। कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों को आड़े हाथ लेते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि दोनों की पार्टियों के उम्मीदवारों की पहचान दल-बदलू नेता के रूप में है। जो नेता अपनी पार्टी के प्रति इमानदार नहीं हो सकता, वह जनता के प्रति कैसे ईमानदार होगा। जनता ऐसे नेताओं की असलियत अच्छी तरह जानती है और 5 अक्टूबर को चश्मे के निशान के सामने वाला बटन दबाकर ऐसे नेताओं को सबक सिखाने काम करेगी।
दल-बदलू नेताओं को चुनावों में सबक सिखाएगी फतेहाबाद की जनता : सुनैना चौटाला
Leave a comment