फतेहाबाद/भूना। प्रदेश में 10 साल तक सत्ता में रही भाजपा ने दोनों हाथों से जनता को लूटने का काम किया है। हरियाणा की जनता आज महंगी बिजली से छुटकारा पाने और बदत्तर हो चुकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने और हरियाणा में बड़े राजनीतिक बदलाव को तैयार है। यह बात आम आदमी पार्टी के फतेहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी कमल बिसला ने गांव गोरखपुर, मोची-चौबारा, नहला, दहमन, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, खासा पठाना सहित भूना के दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों से वोटों की अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हर वर्ग को न्याय दिलवाने और फतेहाबाद के मान-सम्मान को बचाने की लड़ाई है। गांवों में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और चुनावों में पूर्ण समर्थन देने की बात कही। एक तरफ कमल बिसला गांव-गांव जाकर लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर महिला शक्ति भी उनके प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटी हैं। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कमल बिसला ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ और लूट की राजनीति करने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं की दुकान बंद करवाने के लिए जनता के बीच पहुंची है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भूना क्षेत्र के साथ विकास के मामले में जमकर भेदभाव किया। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने विधायक रहते इस क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली। यही कारण है कि इस क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। उन्होंने जनता से वोटों की अपील करते हुए वायदा किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। विकास के मामले में पिछड़े फतेहाबाद विधानसभा के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर बढिय़ा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। लोगों को मुफ्त बिजली देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर ढहाए गए जुल्म याद दिलाते हुए उनसे इन चुनावों में वोट की ताकत से बदला लेने की अपील की