फतेहाबाद। वीरवार शाम को शहरी जनसंपर्क अभियान के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के लालबत्ती चौक से जवाहर चौक तक किए गए डोर टू डोर जनसंपर्क व एमसी कॉलोनी की नुक्कड़ सभा में उमड़ी शहरवासियों की भीड़ ने माहौल को एकतरफा कर दिया तथा फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मोहर लगा दी। शहर के गणमान्य नागरिकों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ दुड़ाराम ने वीरवार शाम को लालबत्ती चौक स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहरी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान दुकानदारों-शहरवासियों ने फूल मालाओं से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का स्वगात किया व शहर में प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने का भरोसा दिया। जनसंपर्क अभियान में उमड़े युवाओं, मातृशक्ति व बुजुर्गों ने भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे लगाते हुए शहर को भाजपा के रंग में रंग दिया। शहरवासियों से मिले स्नेह-आर्शीवाद से गदगद दुड़ाराम ने कहा कि शहरवासियों का यह जोश-उत्साह इस बात का प्रमाण है कि इस बार शहर की लीड पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और यहां प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा। एमसी कॉलोनी के गांधी चौक में हुई नुक्कड़ सभा में भारी संख्या में पहुंचे शहरवासियों ने उसे जनसभा में बदल दिया। नुक्कड़ सभा में पहुंचे शहरवासियों का नगर परिषद उप प्रधान सविता टूटेजा से स्वागत व धन्यवाद किया। नुक्कड़ सभा को चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद, प्रवासी प्रभारी पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी सहित कई भाजपा नेताओं, पार्षदों ने संबोधित कर शहरवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दुड़ाराम ने कहा कि उनका शहरवासियों से राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। दुड़ाराम ने कहा कि 1980 से आजतक उन्होंने सबके बीच रहकर पूरी ईमानदारी से सेवा की है, उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल के समय में शहर में बस स्टैंड, स्कूल, सब्जी मंडी अस्पताल सहित अनेक कार्य उन्होंने तब करवाए जब वह विधायक भी नहीं थे, उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहली ऑटो मार्केट फतेहाबाद में है जो रिजर्व प्राइस पर बनी है। दुड़ाराम ने कहा कि किसी के बहकावे में आए बिना सोच समझकर अपने भाई-बेटे को चुनें ताकि शहर का विकास लगातार जारी रहे।
चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके बही-खाते खराब हैं वे हमारा हिसाब मांगते फिर रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोगों को गुंडाराज नहीं चाहिए, लोगों को युवाओं को मेरिट पर नौकरी देने वाली, बेटियों को फ्री शिक्षा, गरीब को 5 लाख तक मुफ्त इलाज, किसान को फसल का एमएसपी देने वाली सरकार चाहिए इसलिए सभी एकजुट होकर कमल खिलाने का काम करें।
डोर टू डोर जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा में चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नगर परिषद उप प्रधान सविता टूटेजा, पूर्व प्रधान भीमसैन चराईपोत्रा, टेकचंद मिढ़ा, शैलेन भास्कर, रामराज मेहता, सतीश चराईपोत्रा, सुनील चौधरी, बलदेव चौधरी, प्रमोद डबली, रवि मेहता, राकेश गंभीर, पार्षद राजू तूड़ेवाला, निलांशी शर्मा, पार्षद प्रतिनिधी पंछी ठेकेदार, राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र गिल्होत्रा, पूर्व पार्षद दयानंद गर्ग, सुभाष गोयल, विजय गोयल, जगदीश शर्मा, मुल्खराज चावला, मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, इंद्रसैन बतरा, जगदीश नायक, वेदप्रकाश शर्मा, चंदन सरदाना, एडवोकेट संजय तनेजा, एडवोकेट प्रवेश मेहता, विधानसभा संयोजक इंद्राज मोगा, जिप चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश भांभू, बिंटू टूटेजा, विक्रम शर्मा, पूनम सिंगला, भारती सचदेवा, राशि ललित, डेजी ग्रोवर, रूपमालती, नीलम मेहता, अंजू दानी, अवतार मोंगा, जगदीप मोंगा, पटेल सोनी, भारत भूषण गर्ग सहित शहर के कई अनेक गणमान्य व्यक्ति, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे