फतेहाबाद, 20 सितंबर। जिला न्यायवादी देवेंद्र मित्तल की अध्यक्षता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद व पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड़ में तीन नए कानूनों, एनडीपीएस एक्ट व साइबर क्राइम विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों व अध्यापकों को नशे से दूर रहने व कानून की पालना करने की शपथ भी दिलवाई गई। जागरूकता सेमिनार में जिला न्यायवादी देवेंद्र मितल सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को तीन नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट व साइबर क्राइम बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई तथा उन्हे नए कानूनों में हुए बदलावों बारे अवगत करवाया गया। इस दौरान पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में 900 विद्यार्थियों व 55 अध्यापकों तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड़ में 368 विद्यार्थियों व लगभग 20 अध्यापकों को उनके कानून के संबंध में उनके संशय को भी दूर किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला न्यायवादी अभिषेक कुमार, संदीप मांडा आदि वक्ताओं ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को बताया गया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के दुष्परिणामों बारे सहित लड़कियों को गुड टच व बैड टच बारे बताया। इस संबंध में कानूनी प्रावधानों को बताते हुए तुरन्त कानूनी सहायता लेने बारे विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्रोई, प्रिंसिपल डॉ. शारदा व कानूनी साक्षरता कैंप अधिकारी तरूण गेरा ने भी संबोधित किया और जानकारी दी।